#Chitrakoot #UPElection2022 #VoteKaro<br />आस्था की नगरी चित्रकूट में चुनावी माहौल जानने अमर उजाला की टीम चित्रकूट पहुंची...यहां लोगो ने बताया कि चित्रकूट में पहले घाट और मंदिर बेहद खराब हालत में थे। उनकी साफ सफाई की भी कोई उचित व्यवस्था नहीं थी। सनातन धर्म का बड़ा आस्था का केंद्र होने के बाद भी यहां घूमने आने वाले भक्तों के मन में इसका बुरा प्रभाव पड़ता था। लेकिन जब से केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन क्षेत्रों के विकास में विशेष रुचि दिखाई है, मंदिरों और घाटों की दर्शनीयता अद्भुत रूप से सुंदर हो गई है। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विकास के बाद क्षेत्र के युवाओं के लिए कई तरह के रोजगार की नई संभावनाएं भी विकसित हो रही हैं।
